Thursday, Apr 10 2025 | Time 08:04 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राज्य को प्रथम स्थान पर लाने के लिये कार्य किये जायें-दिया कुमारी

जयपुर, 03 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के एकीकृत बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय के अधिकारियों को आठ से 22 अप्रैल तक आयोजित हो रहे राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में पिछले वर्ष के चौथे स्थान के प्रदर्शन में सुधार करके राज्य को पहले स्थान पर लाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए।
दिया कुमारी ने राज्य मंत्री (महिला एवं बाल विकास) डॉ. मंजू बाघमार और शासन सचिव महेन्द्र सोनी की उपस्थिति में गुरुवार को सचिवालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त उपनिदेशकों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि आदर्श आंगनबाड़ियों के निर्माण कार्य को गति प्रदान की जाए और साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में चल रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य को इस योजना में नम्बर एक राज्य बनाने का कार्य किया जाए।
उन्होंने समीक्षा बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति और आदर्श आंगनबाडी केन्द्र की प्रगति पर चर्चा की।
सुनील सैनी
वार्ता