दुनियाPosted at: Apr 5 2025 11:38AM रूस के उप प्रधानमंत्री ने क्यूबा के राष्ट्रपति से मुलाकात की
हवाना 05 अप्रैल (वार्ता) रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री चेर्निशेंको ने क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल से मुलाकात की है।
श्री दिमित्री क्यूबा की यात्रा पर हैं।
श्री डियाज़-कैनेल ने श्री दिमित्री को यात्रा के लिए और साथ ही महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करने के लिए धन्यवाद दिया।
क्यूबा के नेता ने कहा, 'आज पूरी दुनिया में जो हालात हैं उन्हें देखते हुए हम आपकी यात्रा को विशेष महत्व देते हैं। इन सबके संदर्भ में हम संबंधों के विकास और हमारे सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ वर्तमान चुनौतियों का मिलकर मुकाबला करने के लिए इन संबंधों के महत्व पर विशेष ध्यान देते हैं।'
जांगिड़ अशोक
वार्ता/स्पूतनिक