Thursday, Apr 10 2025 | Time 11:44 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


लुधियाना में वर्ल्ड स्किल कैंपस ऑफ एक्सीलेंस जनता को समर्पित

लुधियाना, 03 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को कहा कि तीन साल तक पिछली सरकारों की गड़बड़ी को ठीक करने के बाद अब राज्य सरकार पंजाब की प्राचीन शान की बहाली करने के रास्ते पर है।

यहां दो प्रमुख संस्थानों, अत्याधुनिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (एमएसडीसी) पर आधारित “वर्ल्ड स्किल कैंपस ऑफ एक्सीलेंस” को जनता को समर्पित करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अफसोस व्यक्त किया कि पिछली सरकारों की नीतियों के कारण राज्य विकास में पिछड़ गया था।

उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब उद्योग संकट में था, नशा माफिया और गैंगस्टर पूर्ववर्ती शासकों के संरक्षण में फल-फूल रहे थे और पंजाब का विकास पटरी से उतर चुका था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एक्सीलेंस सेंटर का विशाल कैंपस 20 एकड़ में फैला है, जिसमें 3,000 से अधिक छात्रों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के योग्य बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने आईटीआई लुधियाना को गोद लिया है और इसे अपग्रेड करने के लिए अपने सांसद निधि से दो करोड़ रुपये और व्यक्तिगत रूप से 70 लाख रुपये दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कैंपस ऑफ एक्सीलेंस में डिजिटल क्लासरूम, आधुनिक प्रशिक्षण लैब, रोबोटिक वेल्डर, 3डी प्रिंटर, सीएनसी मशीनें और अन्य अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की उदासीनता के कारण मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर वर्षों से खाली और अनुपयोगी पड़ा था लेकिन अब यह केंद्र युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एविएशन, हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म, कृषि कौशल विकास, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, नर्सिंग, सीएनसी प्रोग्रामिंग, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डिंग और अन्य कौशल विकास पाठ्यक्रमों की मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार रोज़ाना टोल दरें बढ़ा रही है, जबकि दूसरी ओर पंजाब सरकार ने 17 टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं।

श्री मान ने कहा कि दुर्भाग्यवश पंजाब के 153 ब्लॉकों में से 117 में भूमिगत जल समाप्त हो चुका है और ये क्षेत्र ''डार्क ज़ोन'' में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने कभी भी भूजल संरक्षण के लिए कोई प्रयास नहीं किया और पांच नदियों की इस धरती पर नहरों के अंतिम छोर पर बसे किसानों को कभी भी नहरी पानी उपलब्ध नहीं हुआ। ''आप'' सरकार के सत्ता संभालने के बाद राज्य में 15,947 नहरों की सफाई की गई, जिससे दूरदराज़ के गाँवों तक भी नहरों का पानी पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के सख्त प्रयासों के कारण पिछले तीन वर्षों में अब तक राज्य में लगभग 97,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील, सनातन टेक्सटाइल और अन्य प्रमुख कंपनियां राज्य में निवेश करने के लिए आगे आ रही हैं। ठाकुर.अभय

वार्ता