Thursday, Apr 10 2025 | Time 10:52 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


विद्यापीठ विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 11 अप्रैल को

उदयपुर 04 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत समारोह 11 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा।
विश्वविद्यलय के कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने आज यहां बताया कि समारोह में 16 अप्रैल 2023 से 08 अप्रैल 2025 तक पीएचडीधारकों को उपाधियां तथा वर्ष 2023 एवं 2024 में स्नातक तथा स्नातकोत्तर परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उपाधि एवं स्वर्ण पदक दिये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में उपाधि धारकों को सफेद कुर्ता, पाजामा तथा छात्राओं के लिए सफेद सलवार कुर्ता या साड़ी पहनना अनिवार्य होगा।
रामसिंह , जांगिड़
वार्ता