दुनियाPosted at: Apr 2 2025 7:13PM वियतनाम में मकान में आग लगने से तीन लोंगो की मौत
हनोई 02 अप्रैल (वार्ता) दक्षिण वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में बुधवार तड़के एक दो मंजिला मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई।
वियतनाम समाचार एजेंसी के अनुसार आग तड़के करीब 03:00 बजे शहर के एक इलाके में स्थित एक घर में लगी।
मीडिया आउटलेट के अनुसार जब आग लगी तब घर में आठ लोग मौजूद थे। इनमें से पांच लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे जबकि तीन लोगों की घर के अंदर ही फंस जाने के कारण मौत हो गयी।
श्रद्धा , जांगिड़
वार्ता/शिन्हुआ