राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 6 2025 8:24PM सात अप्रैल को तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे राहुल गांधी : राजेशपटना, 06 अप्रैल (वार्ता) बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस वर्ष सात अप्रैल को प्रदेश में तीन कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री कुमार ने रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि श्री गांधी सात अप्रैल को पटना हवाईअड्डा से सीधे ‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’ में शामिल होने के लिए बेगूसराय निकलेंगे और वहां कन्हैया कुमार के साथ पदयात्रा में शामिल होने के बाद पटना संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से दिल्ली में हुए गहन मंथन और सांगठनिक मजबूती के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में चर्चा करेंगे। वह हर घर कांग्रेस का झंडा और पंचायतों में चौपाल लगाने के कार्यकम पर भी चर्चा करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी समाज के वंचित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए लगातार श्री गांधी के द्वारा कार्यक्रम और जनसंपर्क चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में लगातार तीसरे महीने भी वह बिहार आ रहे हैं। बिहार कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि यह देश साझा संस्कृति का देश है, जिसकी रूह आपसी मोहब्बत में बसती है। केंद्र सरकार वक्फ संशोधन जैसे असंवैधानिक कानून लाती है, जिससे देश के धर्मनिरपेक्ष ताने- बाने को बिखेरा जा सके लेकिन इस देश के सारे लोग अपने धर्म और जाति से ऊपर उठ कर इस तरह के सांप्रदायिक हथकंडे के खिलाफ खड़े हैं और कांग्रेस ने इस अकलियत समाज के गुस्से को राष्ट्रव्यापी आवाज दी है।प्रेम सूरजजारी वार्ता