राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Apr 4 2025 12:27PM सैनी ने वक्फ और निरसन विधेयक के पारित होने पर दी बधाईचंडीगढ़ 04 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को दोनों सदनों में वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक के पारित होने पर देशवासियों को बधाई दी । श्री सैनी ने कहा कि ये विधेयक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं, यह 'मोदी की गारंटी' और 'सबका साथ, सबका विकास' की नीति पर एक और मुहर है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से आजादी दिलाने का काम किया, उसी तरह से वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक तमाम दबे, पिछड़े मुस्लिम भाई-बहनों के कल्याण के लिए एक बहुत बड़ी पहल है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक, दूरदर्शी, अभूतपूर्व निर्णय के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का हार्दिक आभार। गौरतलब है कि गुरूवार को राज्यसभा में इसके समर्थन में 128 वोट और विरोध में 95 वोट पड़े। इससे पहले लोकसभा में पक्ष में 288 वोट और विरोध में 232 सांसदों ने वोट डाले।विजय , जांगिड़वार्ता