खेलPosted at: Apr 6 2025 9:43PM सिराज का कातिलाना अंदाज,हैदराबाद ने गुजरात को दिया 153 का लक्ष्य

हैदराबाद 06 अप्रैल (वार्ता) मोहम्मद सिराज (17 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में अनुशासित गेंदबाजी के चलते सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 20वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ विकेट पर 152 रन ही बना सका।
आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन कर रही हैदराबाद से उनके घरेलू मैदान पर प्रशंसकों ने एक बड़े स्कोर की उम्मीद थी मगर तीन हारों को झेलने वाली पैट कमिंस की टीम पर दवाब पहले ही ओवर से नजर आ रहा था जिस पर सिराज ने पहले स्पेल में ओपनर ट्रैविस हेड (8) और अभिषेक शर्मा (18) को विकेट लेकर मेजबान टीम को करारा झटका दे दिया। अभी टीम का स्कोर 50 रन ही पहुंचा था कि इशान किशन (17) प्रसिद्ध कृष्णा की लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ को पुल करने के प्रयास में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े फील्डर को कैच थमा बैठे।
नीतिश कुमार रेड्डी (31) और हाइनरिक क्लासेन (27) ने हालांकि 50 रन की साझीदारी कर टीम के स्कोर को तीन अंकों तक पहुंचाया मगर इस बीच इन फार्म क्लासेन साई किशोर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये। क्लासेन के आउट होने के बाद रेड्डी का आत्मविश्वास लड़खडाया,नतीजन वह साई किशोर के अगले ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे।
पिछले मैच में जुझारु प्रदर्शन करने वाले कामिंडु मेंडिस (1) प्रसिद्ध कृष्णा का दूसरा शिकार बने जबकि अनिकेत वर्मा (18) और सिमरजीत सिंह (0) का विकेट सिराज के हाथ लगा। कप्तान पैट कमिंस 22 रन बना कर नाबाद लौटे।
प्रदीप
वार्ता