राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 3 2025 10:34PM सफाई के लिए कुए में उतरे आठ ग्रामीणों की मौतखंडवा, 03 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के छैगांव.माखन थाना क्षेत्र में आज एक पुराने कुए की सफाई के लिए उतरे आठ ग्रामीणों की मौत हो गयी। सभी के शव देर रात तक कुए से निकाल लिए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोंडावत गांव में एक पुराने कुए की सफाई करने उतरे आठ लोग दलदल में फंस गए, जो बाहर नहीं आ सके। देर रात तक चले राहत एवं बचाव कार्य के तहत सभी आठ लोगाें के शव कुए से निकाल लिए गए। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.