राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 6 2025 5:55PM अज्ञात युवक हत्याकांड का खुलासा , आरोपी भेजे गये जेलफिरोजाबाद 06 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना मटसेना क्षेत्र के तहत विगत अक्टूबर महीने में मिले अज्ञात युवक के शव की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार रविवार को जेल भेज दिया जबकि मुख्य आरोपी फरार है हत्या के पीछे रूपयो का लेनदेन का मामला बताया गया है। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मटसेना क्षेत्र के गांव आनंदीपुर करकोली क्षेत्र के एक खेत मे विगत 13 अक्टूबर को अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। जिसकी पहचान नहीं होने पर पुलिस ने पहचान करने के लिए सोशल मीडिया के साथ-साथ क्षेत्र में उसके फोटो पोस्टर भी लगवा दिए गए थे बाद मैं मृतक के भाई अर्जुन सिंह निवासी गांव नेपई थाना रामगढ़ क्षेत्र द्वारा अपने भाई रविकांत के रूप में उसकी पहचान की थी। उसने संबंधित मामले में जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई करते हुए रविकांत हत्याकांड में प्रेम कुमार तथा उसके साथी रव्वी उर्फ रविजीत तथा धीरेंद्र को दोषी पाया है। थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को रव्वी तथा धीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी प्रेम कुमार अभी फरार है। एसपी सिटी ने बताया कि प्रेम कुमार हलवाई का काम करता है जिसके पास सहयोगी रूप में रविकांत भी काम करता था। इसके लगभग एक लाख रुपए प्रेम कुमार पर बाकी थे जिनको मांगने के लिए दबाव बना रहा था इसलिए प्रेम कुमार द्वारा अपने सहयोगी और रवि जीत और धीरेंद्र के साथ से रविकान्त को मारने की योजना बनाई गई योजना के अनुसार ही रविकान्त को शराव पिलाकर पहले लोह की रोड से मारागया फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई फिर रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल पर बैठा कर यह लोग थाना मटसेना क्षेत्र के जंगल में जाकर फेंक आए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयोग की गई लोहे की रोड रस्सी तथा बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। वैधानिक कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया।सं सोनियावार्ता