देवरिया 07 अप्रैल(वार्ता) उत्तर प्रदेश राज्य अंडर-7 बालिका वर्ग शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में देवरिया की अव्याना ढिल्लों चैंपियन घोषित की गई हैं।
उ.प्र. शतरंज खेल सौर के सचिव एके रायजादा ने आज यहां बताया कि सीतापुर में हाल ही में सम्पन्न हुई उत्तर प्रदेश राज्य अंडर-7 बालिका वर्ग शतरंज चैंपियनशिप-2025 में अव्याना ढिल्लों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। अव्याना ने कुल 5 में से 4.5 अंक अर्जित किए और प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।