Friday, Apr 4 2025 | Time 14:58 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


आरडीएसएस एवं मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना की प्रभावी निगरानी के लिये निर्देश

पटना, 02 अप्रैल (वार्ता) बिहार के ऊर्जा सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल ने अधिकारियों को आरडीएसएस एवं मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना की प्रभावी निगरानी के लिये निर्देश दिये।
श्री पाल ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विद्युत अंचलों एवं प्रमंडलों के अभियंताओं के साथ बैठक की।
बैठक में आरडीएसएस एवं मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई एवं योजनाओं की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के लिये महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान पाया गया कि फील्ड स्तर पर इन दोनों योजनाओं के बीच समन्वय के लिये विशेष प्रयास करने की आश्यकता है। चूंकि दोनों योजनाएं कृषि उपभोक्ताओं के लिए विद्युत संरचनाओं के विकास पर केंद्रित हैं, इसलिए यह आवश्यक है कि समुचित मॉनिटरिंग और समन्वय सुनिश्चित किया जाए।
इस संदर्भ में निर्देश दिया गया कि स्वीकृत कार्यों के एसएलडी के अनुमोदन के दौरान संबंधित एजेंसी से जीपीएस कोऑर्डिनेट्स सहित एक स्वघोषणा प्राप्त की जाए जिससे किसी भी बिंदु पर दोहराव की संभावना न हो। यह भी निर्देश दिया गया कि क्रॉस-वेरिफिकेशन एवं साइट निरीक्षण के दौरान इस प्रकार की स्थिति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी जवाबदेह होंगे। डेडीकेटेड कृषि फीडर के कार्य के संबंध में उन्होंने कहा कि पहले 11 केवी बे का निर्धारण किया जाए, उसके बाद ही कृषि फीडर का कार्य प्रारंभ हो, ताकि फीडर को डेडीकेटेड बे से चार्ज किया जा सके और लाइन लॉस एवं कंडक्टर चोरी जैसी समस्याओं से बचा जा सके।
प्रेम सूरज
जारी वार्ता