Friday, Apr 4 2025 | Time 04:37 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में आग से दो रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त

श्रीनगर, 01 अप्रैल (वार्ता) उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा उप-जिले के एक गांव में मंगलवार सुबह आग लग गई, जिससे दो रिहायशी मकानों को काफी नुकसान पहुंचा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हंदवाड़ा के हचमार्गी में जहांगीर अहमद बधाना के घर में आग लगी और तेजी से फैल गई तथा पड़ोसी मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।
सेना की 2 राजपूत के हफरुदा कैंप की चौकीबल में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दल को तुरंत सूचित किया।
तत्परता से कार्रवाई करते हुए दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और सेना तथा स्थानीय निवासियों की सहायता से आग पर काबू पाया।
अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।
इस बीच, एकजुटता दिखाते हुए, 2 राजपूत ने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की, भोजन, राशन, कंबल और अन्य आवश्यक आपूर्ति वितरित की।
सैनी
वार्ता