श्रीनगर,04 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में सत्तारुढ़ गठबंधन ने निर्वाचित सरकार और उपराज्यपाल के दरम्यान बढ़ते टकराव के बीच शुक्रवार को केंद्र से आग्रह किया कि वह उमर अब्दुल्ला नीत सरकार को सरकार के अधिकार को कमजोर न करे तथा अपनी चुप्पी एवं सहयोग को कमजोरी के रूप में गलत तरीके से समझने के खिलाफ चेतावनी भी दी।
सत्तारूढ गठबंधन ने विधायक दल की मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक में यह चेतावनी दी। बैठक में गठबंधन दलों के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।