राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 6 2025 5:55PM कौशांबी:अपहरणकर्ता मुठभेड़ में गिरफ्तार, बालक सकुशल बरामदकौशांबी 06 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सैनी कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव से एक बालक का अपहरण करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए रविवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने अपहरण के इस मामले का 12 घंटे में ही खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सैनी कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव में शनिवार की रात घर के बाहर अपने बाबा के साथ सो रहे 13 साल के प्रतीक का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी के आदेश पर जिले के एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह और पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई और सुबह कड़ा धाम थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई,मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन आरोपी गुड्डू,शेरा और सुभाष विश्वकर्मा को गोली लगी है। पुलिस टीम ने अपहृत बालक प्रतीक विश्वकर्मा सकुशल बरामद कर लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि प्रतीक के बाबा ने जमीन बेचा था और उससे पैसा हड़पने के लालच में उन्होंने प्रतीक का अपहरण किया था ,उनका 25 लख रुपए फिरौती लेने का प्रयास था।सं सोनियावार्ता