दुनियाPosted at: Apr 2 2025 6:23PM गैस रिसाव की वजह से हुआ उज्बेकिस्तान के मस्जिद में विस्फोट: अभियोक्ता कार्यालय
ताशकंद, 02 अप्रैल (वार्ता) उज्बेकिस्तान में इस सप्ताह के शुरुआत में स्थानीय मस्जिद में विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ था। स्थानीय मीडिया ने अंदीजान क्षेत्र के अंतर्गत अभियोक्ता कार्यालय के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी है।
अभियोक्ता कार्यालय के अनुसार मस्जिद के तहखाने में प्राकृतिक गैस रिसाव के कारण यह विस्फोट हुआ। दरअसल, अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण चिंगारी गैस के संपर्क में आने से यह मस्जिद में विस्फोट हुआ था।
आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के अनुसार सोमवार को पूर्वी उज्बेकिस्तान के अंदीजान क्षेत्र में मस्जिद में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हुए हैं।
सं उप्रेती
वार्ता