Monday, Apr 7 2025 | Time 21:07 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चरित्र शंका:पति ने पत्नी व उसके चाचा की बेरहमी से की हत्या

सरगुजा 06 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट थाना अंतर्गत ग्राम केसरा में चरित्र शंका को लेकर पति ने पत्नी और उसके चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी ने दोनों पर धारदार टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है जब ग्राम केसरा निवासी 40 वर्षीय मनोज मांझी जंगल से लकड़ी काटकर घर लौटा। घर पहुंचते ही उसने अपनी पत्नी फूलकुंवर (35) को गांव के ही एक अन्य व्यक्ति लक्ष्मण मांझी (55) के साथ बातचीत करते देखा। यह दृश्य देखते ही मनोज का पारा चढ़ गया और उसने आवेश में आकर पास में रखी धारदार टंगिया से दोनों पर प्राणघातक हमला कर दिया।