मुंबई, 03 अप्रैल (वार्ता) स्टार प्लस के शो जादू तेरी नज़र में गौरी का किरदार निभा रही खुशी दुबे ने कहा कि आने वाले एपिसोड में दर्शकों को प्यार, रोमांस और कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।
जादू तेरी नज़र में कहानी ने अब नया मोड़ ले लिया है। गौरी की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी। गौरी अब हर मुश्किल का सामना करते हुए खुद के लिए खड़ी हो रही है। नये प्रोमो में दिखाया गया है कि जब गौरी काम पर जाने के लिए तैयार होती है, तो उसे विहान और उसके परिवार से कड़ा विरोध झेलना पड़ता है। इस रूढ़िवादी सोच वाले घर में, बहू का काम करना किसी को भी मंजूर नहीं है। लेकिन गौरी झुकने को तैयार नहीं, वो अपनी आज़ादी का हक जमाकर खड़ी हो जाती है।
खुशी दुबे ने कहा,गौरी ने आखिरकार खुद के लिए खड़ा होना सीख लिया है। वह ठान चुकी है कि अब काम करेगी और हर नए दिन की शुरुआत एक नई सोच के साथ करेगी। उसका मजबूत और निडर स्वभाव अब सबके सामने आएगा। दर्शकों को इस सफर में प्यार, रोमांस और कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, जहां गौरी और विहान अपनी दुनिया को नए तरीके से संभालते नजर आएंगे। उनकी कहानी में हंसी, रोमांस और गहरे इमोशन्स का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा। जैसे-जैसे गौरी अपने हक के लिए लड़ेगी, वैसे-वैसे वो उस रूढ़िवादी परिवार की सोच को भी चुनौती देगी, जिसमें उसकी शादी हुई है, और अपने हौसले व जज्बे की मिसाल पेश करेगी।
प्रेम
वार्ता