मुंबई, 04 अप्रैल (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेड्डी’ का फर्स्ट शॉट वीडियो रामनवमी के दिन 06 अप्रैल को रिलीज होगा।
फिल्म पेड्डी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा को बुची बाबू सना निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। अब मेकर्स ने फिल्म ‘पेड्डी’ के पहले शॉट की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है, जिससे फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।
फिल्म पेड्डी के पहले पोस्टर ने पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था, और अब मेकर्स ने एक और धमाकेदार घोषणा की है। निर्देशक बुची बाबू सना ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि फिल्म का पहला शॉट वीडियो छह अप्रैल को राम नवमी के शुभ अवसर पर रिलीज किया जाएगा। उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा“#पेड्डी फर्स्ट शॉट, श्री राम नवमी के अवसर पर छह अप्रैल को फर्स्ट शॉट वीडियो जारी किया जाएगा। आपको उगादी की हार्दिक शुभकामनाएं। #पेड्डी।
फिल्म पेड्डी में प्रमुख भूमिकाओं में राम चरण, जान्हवी कपूर, शिवराजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा नजर आएंगे। इसे बुची बाबू सना ने लिखा और निर्देशित किया है, और मैत्री मूवी मेकर्स और सुकोमार राइटिंग्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है, और वृधि सिनेमा के बैनर तले निर्मित किया गया है। फिल्म का निर्माण वेण्कट सत्येश किलारू द्वारा किया गया है, जबकि संगीत ए.आर. रहमान द्वारा, सिनेमाटोग्राफी आर. रत्नवेलू द्वारा, उत्पादन डिजाइन अविनाश कोल्ला द्वारा, संपादन नवीन नूली द्वारा और कार्यकारी निर्माता के रूप में वी. वाई. प्रभीन कुमार हैं।
प्रेम
वार्ता