दुनियाPosted at: Apr 2 2025 6:27PM टैरिफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए 'दुःस्वप्न' साबित होंगे-शूमर

वाशिंगटन 02 अप्रैल (वार्ता) अमेरिकी सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने मंगलवार को कहा कि कनाडा जैसे मित्र देशों पर टैरिफ लगाना देश की अर्थव्यवस्था और श्रमिकों के लिए 'दुःस्वप्न' बन जाएगा।
ट्रम्प प्रशासन के बुधवार को नए टैरिफ की घोषणा करने की उम्मीद है।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि वे उसी दिन प्रभावी होंगे। वाशिंगटन पोस्ट ने मंगलवार को बताया कि ट्रम्प प्रशासन ने आयातित वस्तुओं के बहुमत पर लगभग 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
श्री शूमर ने संवाददाताओं से कहा, 'यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए एक दुःस्वप्न है, अमेरिकी श्रमिकों के लिए एक दुःस्वप्न है और अमेरिकी व्यवसायों के लिए एक दुःस्वप्न है।' उन्होंने कहा कि कनाडा पर टैरिफ लगाने से अमेरिका को ही नुकसान होगा।
उन्होंने बताया कि कनाडा अमेरिका का मित्र है और दोनों अर्थव्यवस्थाएँ आपस में जुड़ी हुई हैं और एक-दूसरे पर निर्भर हैं। श्री शूमर ने वादा किया कि डेमोक्रेट ट्रम्प की टैरिफ नीति का विरोध करेंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि व्यवसाय और ग्राहक पूर्वानुमान को प्राथमिकता देते हैं।
उन्होंने कहा, 'टैरिफ इतने अनिश्चित, इतने अव्यवस्थित हैं कि व्यवसायी पीछे हट रहे हैं।'
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गत 18 फरवरी को सभी आयातित स्टील और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। यह 12 मार्च को प्रभावी हुआ। इसके अलावा वाशिंगटन ने मैक्सिको और कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है और चीन से आयात पर टैरिफ बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है।
जांगिड़
वार्ता/स्पुतनिक