राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 7 2025 4:01PM डोटासरा ने सीआईडी कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराये बयानउदयपुर 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कोटा शहर में कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन को लेकर दर्ज मामले में सोमवार को उदयपुर में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) कार्यालय पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए। श्री डोटासरा ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में बताया कि कोटा में गत वर्ष 24 जून को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया था। इसकी भाजपा नेताओं ने झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस संबंध में यहां सीआईडी कार्यालय में बुलाने पर वह और श्री जूली ने उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज कराए हैं। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.