Monday, Apr 7 2025 | Time 21:04 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया में कीर्तन गायक की गोली मारकर हत्या

देवरिया,06 अप्रैल(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सुरौली क्षेत्र में एक कीर्तन गायक की गोली मारकर हत्या करने से सनसनी फैल गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि सुरौली क्षेत्र के ग्राम सुकई परसिया निवासी राम मूरत चौहान(50) कीर्तन गाते थे और वे शनिवार की शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अगस्त पार में कीर्तन गाने के लिए गये और रात में बाइक से अपने गाँव वापस लौट रहे थे कि इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने क्षेत्र के धमऊर परशुराम गाँव के पास गोली मारकर फरार हो गये। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।