राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 7 2025 7:20PM देवरिया में चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद, तीन गिरफ्तारदेवरिया,07 अप्रैल(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र में आज पुलिस की टीम ने चोरी की छह मोटरसाइकिलों को बरामद कर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि कोतवाली सदर और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज एक सूचना पर लकड़ी हट्टा स्थित रेलवे माल गोदाम के पास से तीन लोगों मुश्ताक अली उर्फ अफताब,धन्नू कुमार राजभर उर्फ धोनी और सुनील शर्मा को गिरफ्तार किया। प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की निशानदेही पर चोरी की छह मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है। गिरफ्तार लोगों में दो बिहार के सीवान जिला तथा एक देवरिया जिले का निवासी है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.