राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 2 2025 9:00PM पिथौरागढ़:डाक्टर समेत आठ कर्मी बिन बताये गायब,सभी पर कार्रवाई के निर्देशपिथौरागढ़/नैनीताल, 02 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ जिले में एक हैरतअंगेज करने वाला मामला सामने आया है। यहां दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेजम में तैनात दो चिकित्सक समेत आठ कर्मी एक साथ नदारद पाये गये।जिलाधिकारी (डीएम) विनोद गोस्वामी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को दिए हैं।चौंकानेवाला यह प्रकरण विगत 30 मार्च का है। दरअसल इस मामले का खुलासा तब हुआ जब तेजम निवासी तनुजा देवी को प्रसव पीड़ा शुरु हुई और उसे तेजम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया परन्तु स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात दो चिकित्सक डा० विवेक कुमार, डा० रविशंकर एवं फार्मासिस्ट दानिश मुनब्बर, नर्सिंग अधिकारीगण श्रीमती मीनाक्षी रावत, श्रीमती नूतन, पवन सिंह, एएनएम श्रीमती पूनम चौहान एवं स्वच्छक राकेश सिंह मौके पर नहीं मिले। बताया जा रहा है कि सभी बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रहे।इसके पश्चात् परिजन पीड़िता को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से पिथौरागढ़ जिला अस्पताल ले जाने के लिए निकल पड़े परन्तु रास्ते में उसकी हालत बिगड़ने लगी। एंबुलेंस के कर्मियों द्वारा वाहन को सड़क किनारे रोक कर प्रसव करवाया गया।यह मामला सुर्खियों में आने के बाद डीएम ने इस घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए सभी चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ का वेतन रोकने के निर्देश दे दिए और सभी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सीएमओ को दे दिए हैं।रवीन्द्र.संजय वार्ता