Friday, Apr 4 2025 | Time 11:51 Hrs(IST)
राज्य


फतेहपुर: सड़क दुर्घटना में आईटीबीपी के तीन जवान जख्मी

फतेहपुर: सड़क दुर्घटना में आईटीबीपी के तीन जवान जख्मी

फतेहपुर 02 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में आईटीबीपी के तीन जवान बुरी तरह से जख्मी हो गये। यह तीनों जख्मी जवान फतेहपुर से डलमऊ जनपद रायबरेली को टाटा सुमों में सवार होकर जा रहे थे।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हुसैनगंज फतेहपुर डलमऊ लखनऊ रोउ पर लालीपुर मोड के पास एक कुत्ते केा बचाने में जवानों से भरी टाटा सुमो डिवाइडर से टकरा गयी जिसमें सवार तीन जवान बुरी तरह से जख्मी हो गये।

घायलों को सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार सारे जवान खतरे से बाहर हैं। तीनों जवान डलमऊ आइटीबीपी केन्द्र में तैनात है।

सं सोनिया

वार्ता