राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 7 2025 6:35PM फिरोजाबाद:ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो की मौत, सात श्रद्धालु हुए घायलफिरोजाबाद 07 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना नारखी क्षेत्र में सोमवार को हुए एक हादसे में देवी के दर्शनों को ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली नदी के पुल पर असंतुलित होकर पलटने से नौ लोग घायल हुए। दुर्घटना में घायल हुए पिता पुत्री की मौत हो गई । जनपद के ही थाना क्षेत्र फरिहा के गांव गांगिनी निवासी उमेश चंद वर्मा अपने परिजन और रिश्तेदारों के साथ सोमवार दोपहर के समय गांव से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर थाना टूंडला क्षेत्र के उसायनी वैष्णो धाम देवी मंदिर के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में थाना नारखी क्षेत्र में सिरसा नदी के किनारे उनकी ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई। विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.