राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 7 2025 7:18PM बरेली में एथेनॉल प्लांट में लगी आग, तीन झुलसेबरेली (उत्तर प्रदेश) 07 अप्रैल (वार्ता) बरेली बिशारतगंज थाना क्षेत्र में स्थित एथेनॉल प्लांट में सोमवार दोपहर हादसा हो गया। प्लांट में बॉयलर फटने से आग लग गई और तीन कर्मचारी झुलस गए। बिशारतगंज थाना क्षेत्र में आंवला-अलीगंज रोड किनारे स्थित एसएनजी बॉयो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम के प्लांट में बॉयलर फटने के बाद उसकी कैप करीब पांच सौ मीटर दूर जा गिरी और इसमें आग लग गई। घटना के दौरान तीन मजदूर झुलस गये है, जिनमें से दो को शहर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.