Tuesday, Apr 8 2025 | Time 04:11 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


भजनलाल ने अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

जयपुर, 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को यहां जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
श्री शर्मा ने सुबह मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई की और वहां अपनी समस्या लेकर आये प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को सुना तथा अधिकारियों को इन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण एवं चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं सुनी तथा कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर परिवादी को राहत दी।