श्रीनगर, 04 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को यहां की सरकार पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि वह कायरतापूर्ण रवैया अपनाने तथा मजबूत जनादेश के बावजूद लोगों के वास्तविक मुद्दों का समाधान करने में विफल रही।
सुश्री मुफ्ती ने कहा कि लोगों को नई सरकार से उम्मीदें थीं कि वह उनके अधिकारों की रक्षा करेगी, बेरोजगारी का समाधान करेगी और अन्याय को दूर करेगी।