राज्यPosted at: Apr 2 2025 10:45PM महोबा: सड़क दुर्घटना में मामा-भांजे की मौत

महोबा-02 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में बुधवार को एक अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक रिश्ते में मामा भांजा थे।
पुलिस उप अधीक्षक रविकान्त गौड़ ने बताया कि घटना गुढ़ा गांव के पास की है। ज़ब 46 वर्षीय चंदन अपने भांजे घनश्याम 17 वर्ष और तीन वर्षीय बच्ची अवनि के साथ बिलखी गाँव से एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे, तभी गाँव से पहले सड़क में पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रेक्टर ने बाइक को जोरदार टककर मार दी। इससे मोटर साईकिल सवार तीनो लोग उछल कर काफी दूर गिरे.
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को उठा कर इलाज के लिए चरखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन चंदन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घनश्याम ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बालिका अवनि का उपचार जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गए ट्रैक्टर की सघनता से तलाश शुरू की है।
सं सोनिया
वार्ता