राज्यPosted at: Apr 3 2025 8:44PM मुठभेड़ के विरोध में सात अप्रैल को सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर बन्द का आह्वान
जगदलपुर 03 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के दरभा डिवीजन कमेटी ने सुकमा के केरलापाल इलाके में गत 29 मार्च को सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच हुई एक मुठभेड़ के विरोध में सात अप्रैल को सुकमा , दंतेवाड़ा और बस्तर में बंद का आह्वान किया है।
इस मुठभेड़ में जवानों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया था।
दरभा डिवीजन कमेटी के प्रवक्ता साईंनाथ ने सुकमा मुठभेड़ को लेकर प्रेस नोट जारी कर सात अप्रैल को सुकमा, दंतेवाडा और बस्तर बंद का आह्वान किया है।
मुठभेड़ में नक्सलियों के दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव जगदीश उर्फ बुदराल, डिवीजन कमेटी सदस्य रौशन उर्फ वेट्टी भीमाल और एसीएम सवलम जोगी भी मारी गयी थी।
सं , जांगिड़
वार्ता