दुनियाPosted at: Apr 5 2025 9:47AM मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
बैंकाक, 04 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड के बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से इतर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात की।
श्री मोदी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, “ मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री तोबगे के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। भारत और भूटान की मित्रता बहुत मजबूत है। हम कई क्षेत्रों में व्यापक सहयोग कर रहे हैं। ”
श्री मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिन्नावात के साथ वॉट फ्रा चेतुफोन विमोन मंगखालाराम राजवारामाहाविहान का भी दौरा किया, जिसे वाट फो के नाम से जाना जाता है।
प्रधानमंत्री ने भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की और वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं को संघदान दिया। प्रधानमंत्री ने लेटे हुए बुद्ध के मंदिर को अशोक के सिंह स्तंभ का प्रतिरूप भी भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत और जीवंत सभ्यतागत संबंधों को याद किया।
श्रवण
वार्ता