Monday, Apr 7 2025 | Time 12:00 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


यादव ने किया सात नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण

अलवर, 05 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अलवर में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने शनिवार को प्रतापबंध से करणीमाता, चक्रधारी हनुमान मंदिर, बालाकिला तक सात किलोमीटर की नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया।
श्री यादव ने करणी माता मंदिर एवं चक्रधारी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करके राज्य की खुशहाली की कामना की और चैत्रा नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सड़क के बनने पर श्रृद्धालुओं को करणी माता एवं चक्रधारी हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए आवागमन में सुविधा होगी साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार आमजन के कल्याण के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।यहां पर्यटन की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अलवर को पर्यटन हब बनाने की दिशा में आमजन की सहभागिता से सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
राजस्थान के वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने दोनों बजटों में अलवर को सडकों की विशेष सैगातें दी हैं।
सं.सुनील.संजय
वार्ता
More News
सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन का हुआ शिलान्यास

सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन का हुआ शिलान्यास

06 Apr 2025 | 9:29 PM

उदयपुर 06 अप्रैल (वार्ता) संगीत कलाकारों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें मंच प्रदान करनें के लिए सृजन द स्पार्क उदयपुर के बहुप्रतिक्षित स्वप्न सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन के लिए रविवार को यहां भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

see more..