दुनियाPosted at: Apr 2 2025 7:10PM लिथुआनिया ने यूक्रेन को छह वायु रक्षा प्रणालियां भेजी-ज़ेलेंस्की
कीव 02 अप्रैल (वार्ता) यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि लिथुआनिया ने कीव को छह वायु रक्षा प्रणालियां हस्तांतरित की हैं।
श्री ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर मंगलवार को कहा, 'लिथुआनिया से छह नई वायु रक्षा प्रणालियां आई हैं।'
फिलहाल उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किन प्रणालियों के बारे में बात कर रहे हैं या क्या वे पहले ही यूक्रेन को पहुंचा दी गई हैं।
रूस ने बार-बार कहा है कि यूक्रेन को पश्चिमी देशों से हथियारों की आपूर्ति सैन्य संघर्ष के समाधान में बाधा डालती है और नाटो देशों को संकट में भागीदार बनाती है।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन के लिए हथियारों से भरा कोई भी माल रूसी सेना के लिए वैध लक्ष्य होगा।
श्रद्धा , जांगिड़
वार्ता/स्पुतनिक