राज्यPosted at: Apr 2 2025 8:56PM वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया आरिफ मसूद ने
भोपाल, 02 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा में आज पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का मध्यप्रदेश से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध किया है।
भोपाल मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री मसूद ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि यह अल्पसंख्यकों के लिए “काले कानून” की तरह है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के संरक्षण के लिए नहीं, बल्कि अतिक्रमण के लिए है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज इसके विरोध में है।
श्री मसूद ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस संबंध में जो भी निर्णय करेगा, हम उसके साथ रहेंगे। भोपाल में विधेयक के समर्थन में आज मुस्लिम महिलाओं के प्रदर्शन के संबंध में पूछे जाने पर श्री मसूद ने कहा कि कुछ लोगों ने ये प्रदर्शन किया होगा, जो “स्पॉन्सर्ड” है।
प्रशांत
वार्ता