नयी दिल्ली ,05 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनके सरकारी आवास के जीर्णोधार पर हुए खर्च को लेकर हमला बोला और सादगी से सरकार चलाने का दावा करने वाले श्री केजरीवाल ने ऐयाशी भरे जीवन जीने के लिए 52 करोड़ रुपये अपने शीश महल पर खर्च कर दिया।
श्री सचदेवा ने आज यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, " आज हम देश की जनता के समक्ष श्री केजरीवाल के पांच सितारा जीवन और भ्रष्टाचार का एक और प्रमाण सबूत के साथ रख रहे हैं और मांग करते हैं कि श्री केजरीवाल इस पर तुरंत जवाब दें।"
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के एक नागरिक ने सूचना के अधिकारी (आरटीआई) अर्जी लगा कर 2015 से 2022 के बीच श्री केजरीवाल के पुराने निवास (सरकारी आवास) के सामान्य टूट- फूट, सीवर, बिजली, बढ़ई से जुड़े रखरखाव खर्च का ब्योरा मांगा, जिसका श्री केजरीवाल की तत्कालीन सरकार ने 29 दिसम्बर 2023 को जवाब दिया और खर्च का जो आंकड़ा उस आरटीआई जवाब से सामने आया है, वह श्री केजरीवल के ऐयाशी भरे जीवन और सरकारी कामों में भ्रष्टाचार की पोल खोलता है।
उन्होंने कहा कि उक्त आरटीआई आवेदक ने उस जवाब को दिल्ली भाजपा को भेजा है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने तत्कालीन केजरीवाल सरकार की ओर से भेजे गये जवाब को मीडिया के समक्ष दिखाते हुए कहा कि दिल्ली में शायद बड़े बड़े उधोगपतियों के मकानों या मल्टीप्लेक्स कॉम्प्लेक्सों का भी इतना वार्षिक रखरखाव खर्च नहीं होता होगा, जो श्री केजरीवाल के पुराने बंगले का था।
श्री सचदेवा ने कहा कि खुद केजरीवाल सरकार द्वारा दिए आरटीआई जवाब के अनुसार 31 मार्च 2015 से 27 दिसम्बर 2022 के बीच श्री केजरीवाल के 06 फ्लैग स्टाफ रोड़ स्थित पुराने सरकारी बंगले के सामान्य टूट- फूट, सीवर, बिजली, बढ़ई से जुड़े कार्यों पर 29 करोड़ 56 लाख एवं 35 हजार 74 रुपये खर्च हुए थे।
उन्होंने कहा कि आरटीआई से प्राप्त जानकारी से साफ है कि 2015 से 2022 के बीच 08 साल में श्री केजरीवाल के पुराने बंगले पर हर वर्ष औसतन 03 करोड़ 69 लाख 54 हजार 384 रुपये सामान्य रखरखाव पर खर्च हुए।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि किसी एक सरकारी बंगले पर लगभग 03 करोड़ 69 लाख रुपये का वार्षिक रखरखाव खर्च साफ दिखाता है कि श्री केजरीवाल किस राजसी स्तर का रखरखाव रखते थे या फिर इसमे भी भ्रष्टाचार का खेल होता होगा।
उन्होंने कहा कि जिस दिल्ली में आज भी र 03 से 04 करोड़ रुपये में एक अच्छा 250 से 300 गज का बंगला बन जाता है, वहां श्री केजरीवाल के बंगले पर आखिर 03 करोड़ 69 लाख रुपये का सामान्य रखरखाव खर्च अचंभित करता है।
श्री सचदेवा ने कहा कि श्री केजरीवाल आजकल खाली हैं, बहुत दिनों से मीडिया से भी दूर रह रहे हैं, ऐसे में दिल्ली की चाहती है कि श्री केजरीवाल खुद सामने आयें और बतायें कि उनके बंगले में ऐसी क्या कमी थी, जिसके रखरखाव पर हर माह लगभग रूपए 31 लाख खर्च हो जाते थे ?
इस दौरान दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, पार्टी प्रवक्ता डा. अनिल गुप्ता और श्री शुभेन्दू शेखर अवस्थी भी उपस्थित थे।
संतोष,आशा
वार्ता