राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 5 2025 8:28PM सरकार की प्राथमिकता में कानून व्यवस्था है ही नहीं:बैजरायपुर 05 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत साय-सरकार की प्राथमिकता में कानून व्यवस्था है ही नहीं, इसलिये राज्य में अपराधिक घटनायें बढ़ रही है।श्री बैज ने शनिवार को कहा कि साय सरकार ‘सुशासन तिहार’ मनाने जा रही है। यही इस सरकार का सुशासन है कि छत्तीसगढ़िया किसान जूते से पीटा जा रहा और सुशासन वाली सरकार अपराधियो की संरक्षण बनी हुई है। किसान को मारने वाला खुला धमकी दे रहा, मेरा कलेक्टर, एसपी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में गरीब, किसान, मजदूर ,आम आदमी के साथ आए दिन मारपीट हो रही है। हिंसा हो रहा है और इसमें शामिल लोगों को भाजपा सरकार का संरक्षण है। बलौदाबाजार जिला के सुहेला के ग्राम खिलौरा में राइस मिल के मालिक रोशन अग्रवाल ने अपने गुर्गों के साथ एक गरीब किसान खोरबाहरा जायसवाल को लहूलुहान मारपीट किया और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी बैठी रही। किसान की गलती केवल इतनी थी कि उन्होंने सरकारी जमीन के कब्जे के खिलाफ आवाज उठाया था।श्री बैज ने कहा कि भाजपा सरकार में पूंजीपतियों का बोलबाला है। यह पहली घटना नहीं है इसके पहले भी भाजपा से जुड़े हुए लोगों ने इस प्रकार की मारपीट की है और उस पर कड़ी कार्यवाही नहीं हो पाई जिसके चलते हिंसा की सोच रखने वाले लोगों का हौसला बढ़ा है। इसके पहले एक महिला अधिकारी को भी भाजपाई व्यापारी ने धमकाया था।सं.संजयवार्ता