Monday, Apr 7 2025 | Time 20:49 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अधिकारियों को अपने अधिकारों की जानकारियां होना चाहिए:बामरा

भोपाल, 07 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के जनजाति विभाग में प्रमुख सचिव गुलशन बामरा ने कहा कि अधिकारियों को अपने अधिकारों के साथ अपने से वरिष्ठ अधिकारी के अधिकारों की भी जानकारियॉ होना चाहिए।
श्री बामरा आज प्रशासन अकादमी में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनजातीय वर्ग के 22 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति वर्ग के 16 प्रतिशत लोग निवास करते हैं। हमारी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ जाती है, जब प्रदेश की कुल जनसंख्या के एक तिहाई से अधिक लोगों के विकास और उन्नति का दायित्व हमें सौंपा गया हो। इस अवसर पर आयुक्त श्रीमन शुक्ल एवं आयुक्त सुश्री वंदना वैद्य भी उपस्थित थे।