राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 2 2025 9:00PM सरोवर नगरी में लगेगा तीन दिनी गहन चिंतन शिविरनैनीताल, 02 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के समग्र विकास और प्सुरदेश में सुशासन लाने के लिए सरोवर नगरी नैनीताल में तीन दिन गहन मंथन किया जाएगा। आगामी 25 से 27 अप्रैल तक लगने वाले गहन चिंतन शिविर में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ और रणनीतिकार शामिल होंगे।यह बात नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कही। श्री सुंदरम शिविर की पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को नैनीताल दौरे पर आए थे। उन्होंने नैनीताल स्थित प्रशासनिक अकादमी (एटीआई) में शिविर की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की।इसके पश्चात् उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाए जाने हेतु सरकार निरंतर रूप से कार्य कर रही है। सरकार इस दिशा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।इससे पहले दो वर्ष पूर्व देहरादून के मसूरी में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था। इस बार चिंतन शिविर नैनीताल में आयोजित किया जा रहा है।शिविर में उत्तराखण्ड की आधारभूत संचरना और निवेश में वृद्धि के साथ ही लोगों की आजीविका बढ़ाने और सुशासन पर रणनीति तैयार की जाएगी। शिविर में नीति आयोग के प्रतिनिधि, निवेशक, प्रशासनिक अधिकारी और विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी वन्दना, निदेशक नियोजन उत्तराखंड मनोज पंत, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, विवेक राय, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल और उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।रवीन्द्र.संजय वार्ता