Tuesday, Apr 8 2025 | Time 02:50 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


हरदोई: लगभग 40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर की एक अधेड़ की हत्या

हरदोई 07 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे खून का बदला खून से लेने वाली पुरानी रंजिश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें घुमंतू जाति (नट समुदाय) से ताल्लुक रखने वाले अधेड़ उम्र के सरपंच महावत की दिनदहाड़े चार दर्जन से अधिक महिला पुरषों ने घेराबंदी कर फरसे से हत्या कर दी।
इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि हमलावर उसे घेरे हुए थे और उसने जान बचाने के लिए पुलिस को सूचना दी। उसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब पुलिस के लोग उसे बचाकर ले जा रहे थे उसी दौरान आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में उसे पकड़ लिया और पुलिस के कब्जे से छुड़ाकर पुलिस के सामने ही फरसे से उस पर ताबड़तोड़ कई प्रहार करके उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीम लगाई गई है।
More News
किफायती, व्यावहारिक तकनीक मॉडल विकसित करें: योगी

किफायती, व्यावहारिक तकनीक मॉडल विकसित करें: योगी

07 Apr 2025 | 8:06 PM

गोरखपुर 07 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रौद्योगिकी संस्थानों से अपने परिसरों से आगे देखने और समाज और राष्ट्र के लिए योगदान देने का आग्रह किया।

see more..