राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 1 2025 11:11PM जिलाधिकारी ने नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को साफ-सफाई सुनिश्चित करने एवं शौचालयों को क्रियाशील रखने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पथ सुचारू एवं अवरोधमुक्त होना चाहिए। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के अनुसार घाट पर प्रवेश एवं निकास, सुदृढ़ बैरिकेडिंग, कन्ट्रोल रूम, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, एप्रोच रोड, पार्किंग, प्रकाश की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था सहित सभी तैयारी सुनिश्चित रखने का निदेश दिया गया है।घाट पर किसी भी आपत्तिजनक वस्तु, कार्टून, स्लोगन एवं पोस्टर का प्रदर्शन नहीं होने देना सुनिश्चित किया जाए। खतरनाक घाटों का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है, इसे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित कराएँ। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष एवं आपात नम्बर सेवा 112 पर दी जा सकती है। जिला स्तर से त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंनेकहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,थानाध्यक्ष,सीओ,एसडीओ,एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है। थानाध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों को आसूचना तंत्र को सुदृढ़ कर विधि-व्यवस्था संधारण को सफल बनाने का निदेश दिया गया है। थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी हैं। छठपूजा के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। महाप्रबंधक, पेसू शहरी क्षेत्रों में तथा अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। डा. सिंह और श्री कुमार ने बताया कि अधिकारी छठपूजा के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे। विभिन्न छठ घाटों के नजदीक अस्थायी मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा।जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निर्देशित किया गया कि छठपूजा के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये समुचित संख्या में फायर ब्रिगेड एवं फायर दस्ता प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के पूर्ण प्रभार में रहेंगे। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने निदेश दिया कि चैती छठ, 2025 के अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विनम्रता एवं सौजन्यता का प्रदर्शन करते हुए विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करेंगे।प्रेम सूरजवार्ता