राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 2 2025 8:56PM डोर-टू-डोर कचरा उठाव से भी बढ़ी ग्रामीण स्वच्छतापटना, 02 अप्रैल (वार्ता) बिहार में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण अपशिष्टों का बेहतरीन तरीके से प्रबंधन हो रहा है। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए डोर-टू-डोर कचरे का उठाव किया जा रहा है। कचरे के उठाव और परिवहन के लिए एक लाख से अधिक रिक्शों का इस्तेमाल हो रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर आठ हजार 24 ई-रिक्शा और एक लाख 8 हजार 687 पैडल रिक्शा का उपयोग किया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कचरे के निपटान की समस्या दूर हुई है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.