राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 3 2025 9:38PM वक्फ बोर्ड पर भाजपा की साजिश में शामिल जदयू को जनता देगी जवाब : दीपंकरपटना, 03 अप्रैल (वार्ता) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी -लेनिनवादी (भाकपा माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संविधान विरोधी साजिश में शामिल जनता दल यूनाईटेड (जदयू) को जनता जवाब देगी। श्री भट्टाचार्य ने गुरुवार को कहा कि वक्फ बोर्ड मुसलमानों की करीब सारी दान में दी गई जमीन और धार्मिक-सांस्कृतिक स्थानों से जुड़े मामलों को देखता है। इस नए बदलाव से ऐसी सभी जमीनों, संपत्तियों और संस्थानों का पंजीकरण जरूरी होगा और इससे जुड़े हर विवाद या मुकदमे का फैसला राज्य के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। यकीनन ये मुस्लिम पहचान, धार्मिक आजादी और संस्कृति पर सीधा हमला है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.