Friday, Apr 4 2025 | Time 14:44 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पश्चिमी चंपारण : मोबाइल टॉवर से बैट्री चोर गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत 12 गिरफ्तार

बेतिया, 03 अप्रैल (वार्ता) बिहार में पश्चिमी चम्पारण जिला की पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर सरगना समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने यहां बताया कि बैट्री चोरो से जुड़े मामले में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर वार्ड तीन निवासी ललन राय, मुन्नीलाल राय, राजा कुमार, मोतीपुर वार्ड छह के मिथिलेश कुमार, मोतीपुर पुरानी बाजार के सुमन कुमार, मोतीपुर सेंधवारी के मणि कुमार, संजय महतो, कांटी थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी गोलू कुमार, श्यामपुर वार्ड 10 के विक्रम कुमार, श्यामपुर वार्ड 11 के गौरव कुमार, बोचहा थाना क्षेत्र के भोरहा वार्ड सात के कमलेश राम व काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड निवासी दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से जगदीशपुर व मझौलिया के विभिन्न टावरों से चोरी की गई 118 पीस बैटरी, एक ट्रक, एक पिकअप व लोहा का एक कटर जब्त किया गया है।