राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 3 2025 9:38PM वक्फ विधेयक के विरोध में जदयू नेता कासिम अंसारी ने दिया इस्तीफापटना, 03 अप्रैल (वार्ता) बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता कासिम अंसारी ने वक्फ संशोधन विधेयक को पारित कराने के लिए जदयू के समर्थन दिए जाने के विरोध में आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। श्री अंसारी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे अपने इस्तीफे में कहा कि विधेयक का समर्थन मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री नीतीश कुमार ने मुस्लिम नेताओं और संगठनों के अनुरोध को नजरअंदाज करते हुए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को लोकसभा में विधेयक पारित कराने में मदद की।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.