राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 2 2025 8:56PM पंचायत सरकार भवन के निर्माण में तेजी लाने के लिये समीक्षा बैठकपटना, 02 अप्रैल (वार्ता) बिहार भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बुधवार को पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिये समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य की अद्यतन स्तिथि की जानकारी ली गई और पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक निदेश दिया गया। सचिव कार्यालय कक्ष में आहूत बैठक में विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं अभियंता समेत अन्य लोग भौतिक,ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।सचिव को अवगत कराया गया कि नौ पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। वहीं, 651 भवनों के प्लिंथ लेवल तक कार्य पूर्ण हुए हैं। उन्होंने निदेशित किया कि भवनों के निर्माण कार्य के साथ-साथ फिनिशिंग का कार्य भी हो।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.