भारतPosted at: Jul 23 2020 2:27PM जननायक थे लोकमान्य तिलक: हर्षवर्धन
नयी दिल्ली 23 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लोकमान्य बाल गंगाधर की 116वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए गुरुवार को कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में जननायक की भूमिका निभायी।
डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट किया,“ स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’ का नारा देने वाले लाेकमान्य बाल गंगाधर तिलक देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनका मानना था कि जब देश गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हो जब भक्ति व मोक्ष नहीं, कर्मयोग की जरुरत है।”
उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी व समाज सुधारक लोकमान्य बाल गंगाधर की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन। स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने जननायक की भूमिका निभाते हुए असंख्य भारतीयों में देशभक्ति की भावना जगाई।
अर्चना, यामिनी
वार्ता