Tuesday, Apr 1 2025 | Time 22:45 Hrs(IST)
राज्य


जीवन बीमा अनिवार्य आवश्यकता-यादव

जयपुर , 22 जून (वार्ता) राजस्थान पश्चिमी डाक क्षेत्र जोधपुर के निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान दौर में जीवन बीमा एक अनिवार्य आवश्यकता है।
श्री यादव ने सिरोही जिले के ऐवडी गांव को जोधपुर क्षेत्र का 35 वां “ सम्पूर्ण बीमा गांव ” घोषित करते हुये यह टिप्पणी की । उन्होंने कहा कि डाक विभाग अपने सामाजिक सरोकारों के तहत ग्रामीण लोगों को भी जीवन बीमा देने के लिए प्रतिबद्ध है और जोधपुर रीजन के 35 गांवों में हर परिवार में न्यूनतम एक ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी जारी कर उन्हें “सम्पूर्ण बीमा ग्राम” बनाया गया है। इस योजना से गांव में रह रहे किसान एवं गरीब परिवारों को काफी फायदा होगा और उन्हें जीवन सुरक्षा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पहले डाक बीमा योजना मात्र सरकारी एवं अर्द्धसरकारी कर्मचारियों तक सीमित थी लेकिन सामाजिक सरोकारों के तहत अब इस इसका दायरा बढाकर अब निजी शिक्षण संस्थाओं के साथ ही डॉक्टरों, इंजीनियरों, प्रबंधन सलाहकारों, चार्टेड एकाउंटेंट, वास्तुकारों, वकीलों, बैंकर जैसे पेशेवरों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज के सूचीबद्ध कम्पनी के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है।
उन्होंने जोधपुर क्षेत्र में डाक विभाग के सामाजिक सरोकारों के तहत किये जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुये कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के तहत जोधपुर रीजन में 2 लाख 32 हजार बेटियों के सुकन्या खाते खोलने के साथ-साथ 330 गांवों को शत-प्रतिशत सुकन्या समृद्धि गांव बनाया जा चुका है।
डाक अधीक्षक डी.आर.सुथार ने कहा कि डाकघर में लोगों की आयु और आवश्यकता के हिसाब से ग्रामीण डाक जीवन बीमा की ग्राम संतोष, ग्राम सुमंगल, ग्राम सुरक्षा, ग्राम सुविधा, ग्राम प्रिया योजनायें हैं। न्यूनतम 10 हजार रूपये से अधिकतम 10 लाख रूपये तक का बीमा इसमें किया जा सकता है। इसमें निवेश की सुरक्षा पर सरकार की गांरटी, आयकर में छूट, कम प्रीमियम व अधिक बोनस, पालिसी पर लोन की सुविधा, ऑनलाइन प्रीमियम जमा कराने की सुविधा और अग्रिम प्रीमियम पर छूट दी जाती है।
अजय गोस्वामी
वार्ता
More News
नौ एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा 23 अप्रैल को

नौ एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा 23 अप्रैल को

01 Apr 2025 | 10:37 PM

पटना, 01 अप्रैल (वार्ता) बिहार में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि 23 अप्रैल को शौर्य दिवस के दिन नौ एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा।

see more..
बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे मोदी : प्रशांत

बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे मोदी : प्रशांत

01 Apr 2025 | 10:30 PM

पटना, 01 अप्रैल (वार्ता) जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं।

see more..
छठ व्रतियों की सुविधा तथा विधि-व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

छठ व्रतियों की सुविधा तथा विधि-व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

01 Apr 2025 | 10:25 PM

पटना, 01 अप्रैल (वार्ता) बिहार में पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि चैती छठ के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था तथा सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

see more..