राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Apr 1 2025 11:11PM पटना में अलग-अलग आपराधिक मामले में 82 अपराधी गिरफ्तारपटना, 01 अप्रैल (वार्ता) बिहार के पटना जिले में अपराध नियंत्रण एवं अपराधकर्मियों पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग आपराधिक मामले में 82 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि अपराध नियंत्रण एवं अपराधकर्मियों पर अंकुश लगाने के लिए पटना जिले से अपराधकर्मी, अभियुक्त,शराब तस्कर, होम डिलेबर, शराब पीने वाले की गिरफ्तारी की गयी है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को हत्या के कांड में चार, डकैती कांड में एक,लूट के कांड में चार , हत्या के प्रयास कांड में नौ,बलात्कार कांड में एक, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांडों में एक,अन्य अविशेष प्रतिवेदित कांडों में 35, शराब तस्कर-होम डिलीवरी मामले में आठ तथा शराब पीने वाले 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन मामलो में 37.19 लीटर विदेशी शराब, छह वाहन, पांच मोबाइल फोन और 900 किलोग्राम सरिया जप्त किया गया है।प्रेमवार्ता