Friday, Apr 26 2024 | Time 17:40 Hrs(IST)
image
राज्य


मोदी ने की शौचालय निर्माण के लिए बच्चों के अभिभावकों को पत्र लिखने की सराहना

मोदी ने की शौचालय निर्माण के लिए बच्चों के अभिभावकों को पत्र लिखने की सराहना

रायपुर 28 अगस्त(वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में आज छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के शासकीय स्कूलों के बच्चों के अपने अभिभावकों को पिछले महीने चिठ्ठी लिखकर घरों में शौचालय बनाने के लिए प्रयास करने की सराहना करते हुए उन्हे इसके लिए शाबासी दी है। श्री मोदी ने मन की बात में बच्चों के इस प्रयास का उल्लेख करते हुए कहा कि..15 जुलाई को कबीरधाम जिले के 1700 स्कूलों के सवा लाख बच्चों ने अपने मां बाप को चिठ्ठी लिखकर कहा कि हमारे घर में टायलेट होना चाहिए..।कुछ बालकों ने ये भी लिख दिया कि इस साल मेरा जन्मदिन नही मनाओंगे तो चलेगा लेकिन टायलेट जरूर बनाओ। मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने अपने गृह जिले में बच्चों के इस प्रयास की सराहना करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे राज्य के ही नही देशभर के बच्चों को आगे आने के लिए प्रेरणा मिलेगी। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड के जैतपुरी में पिथले माह 15 जुलाई को शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत स्कूली बच्चों की आगुवाही में गांवों को खुले में शौचमुक्त बनाने तथा स्वच्छ परिवार बनने के लिए पालन सम्मेलन का आयोजन किया गया।कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी भी इस पालक सम्मेलन में शामिल हुए। पालक सम्मलेन में ही स्कूली बच्चों ने लिखे खुले पत्र को अपने पिता एवं अभिभावकों को सौंपा था।सम्मेलन में ही बच्चों ने अपने अपने पिता से घरों में कब तक शौचालय बन जाएगा इस संबंध में जानकारी ली और शौचालय बनाने के लिए संकल्प भी लिया था। सम्मेलन में जिस स्कूली बच्चों के घरों में पहले से शौचालय का निर्माण हो गया उस परिवार के बच्चों द्वारा अपने पिता को खुला पत्र लिखते हुए घरो में शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्हे धन्यवाद भी ज्ञापित किया।बच्चों ने अपने पिता को एक खुला लिखते हुए अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए पिता को संबंधित किया तथा शौचालय के महत्व, शौचालय घरों में क्यों जरूरी है,शौचालय की उपयोगिता उसके लाभ तथा खुले में शौच संबंधी स्वास्थ्यगत पड़ने वाले प्रभावों का उल्लेख भी किया था। साहू वार्ता

image